राष्ट्रपति द्वितीय दक्षिण पूर्व एशिया इंप्लाँट सम्मेलन ‘इंप्लाँट एस्थेटिक्स, 2013’ का उद्घाटन करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 22-02-2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 23 फरवरी, 2013 को अशोक होटल, नई दिल्ली में द इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ ओरल इंप्लाँटोलोजिस्ट्स द्वारा आयोजित द्वितीय दक्षिण पूर्व एशिया इंप्लाँट सम्मेलन—‘इंप्लाँट एस्थेटिक्स, 2013’ का उद्घाटन करेंगे।
द इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ इंप्लाँटोलोस्ट्सि की स्थापना 1972 में समस्त दंत चिकित्सा बिरादरी को आपने मरीजों की बेहतर सेवा हेतु इंप्लाँट शिक्षा प्रदान करने के लिए की गई थी। यह, सामान्य दंत चिकित्सकों, ओरल तथा मैक्सिलोफेसियल सर्जनों, पीरियोडोंटिस्टों, प्रोस्थोडोंटिस्टों, एन्डोडोंटिस्टो, अनुसंधानकर्ताओं, संकाय सदस्यों, प्री तथा पोस्ट डॉक्टोरल ग्रेजुएट दंतचिकित्सा छात्रों तथा आम जनता की एसोसिएशन है।
यह विज्ञप्ति 1330 बजे जारी की गई