भारत के राष्ट्रपति ने विंबल्डन मिश्रित युगल खिताब जीतने पर लिएंडर पेस को बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 13-07-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने मार्टिन हिंगिस के साथ 2015के विंबल्डन मिश्रित युगल के फाइनल में जीत प्राप्त करने पर श्री लिएंडर पेस को बधाई दी है।

अपने संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘‘मुझे खुशी है कि आपने मार्टिना हिंगिस के साथ 2015के विंबल्डन चैंपियनशिप मिश्रित युगल फाइनल में जीत प्राप्त करके अपनी 16वीं ग्रांड (स्लाम) ट्राफी प्राप्त की है।

42 वर्ष की उम्र में आपकी इस शानदार उपलब्धि से आप खेलों के लिए हमारे देश के एक सर्वोत्तम दूत बन गए हैं। खेल भावना की आपकी विशेषताएं युवाओं के लिए प्रेरणा हैं तथा यह दर्शाती हैं कि समर्पण, कठिन परिश्रम तथा प्रतिबद्धता के साथ क्या कुछ संभव है।

मैं इस उपलब्धि पर आपको अपनी हार्दिक बधाई तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

यह विज्ञप्ति 2000 बजे जारी की गई।