राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में मुग़ल उद्यान के "उद्यानोत्सव" का शुभारंभ किया गया
राष्ट्रपति भवन : 15-02-2013
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने आज(15 फ़रवरी 2013)राष्ट्रपति भवन में मुग़ल उद्यान के वार्षिक `उद्यानोत्सव` का शुभारंभ किया| इस अवसर पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुये राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें रोज उद्यान में प्रातः भ्रमण करना अच्छा लगता है| उन्होंने आम जनता को अधिक से अधिक संख्या में मुग़ल उद्यान में आकर पुष्पों की बहार का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया| उन्होंने उम्मीद जताई कि देश का भविष्य भी मुग़ल उद्यान के फूलों के ही समान उज्जवल और रंगों से सराबोर होगा|
यह उद्यान 17 मार्च 2013 तक 1000 बजे से 1600 बजे तक(सोमवार को छोडकर,जो रखरखाव का दिन है) आम जनता के लिए खुला रहेगा|
उद्यान में आम जनता का प्रवेश और निकास राष्ट्रपति सम्पदा के द्वार संख्या 35 से होगा ,जो कैथेड्रल चर्च से 300 मीटर पर चर्च रोड के आखिरी कोने पर स्थित है,जहां राष्ट्रपति भवन और नॉर्थ ब्लॉक मिलते हैं|
आगंतुक अपने साथ पानी की बोतल,ब्रीफकेस,हैंडबैग/महिला पर्स,कैमरा,रेडियो/ट्रांसिस्टर, सेलफोन,छाता,खाद्यपदार्थ आदि लेकर न आयें| यदि इन चीजों को साथ में लाते हैं तो इन्हें मुग़ल उद्यान में नहीं ले जाने दिया जाएगा और मालिक के जोखिम पर प्रवेश द्वार पर जमा करना होगा |
यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गई