राष्ट्रपति जी ने राष्ट्रपति संपदा में नई वाहनशाला का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति भवन : 06-02-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (6 फरवरी 2015) राष्ट्रपति संपदा में राष्ट्रपति भवन के सरकारी वाहनों के लिए नई वाहनशाला और भंडारगृह का उद्घाटन किया।
इन्टॉच द्वारा तैयार राष्ट्रपति संपदा की व्यापक संरक्षण एवं प्रबंधन योजना के अनुरुप निर्मित नई वाहनशाला अैर भंडारगृह के तलघर में 70 कारें खड़ी की जा सकती हैं जबकि राष्ट्रपति जी के कार बेड़े की 8 कारों को इसके भूतल के पार्किंग में खड़ा किया जाएगा।
इस परियोजना का निर्माण सार्वभौमिक ‘हरित भवन’ मापदंडों के अनुसार किया गया है तथा इसमें तलघर और भूतल बनाया गया है। इसमें तेल एवं ग्रीज को अलग-अलग करने का एकल संयंत्र लगाया गया है जो व्ययन उपचार संयंत्र में पानी को छोड़ने से पहले उसकी सफाई करेगा।
यह विज्ञप्ति 14:00 बजे जारी की गई।