भारत के राष्ट्रपति ने तुर्की में कोयला खदान की दुर्घटना में बहुत से व्यक्तियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 16-05-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम तुर्की में कोयला खदान की दुर्घटना में बहुत से व्यक्तियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।

तुर्की गणराज्य के राष्ट्रपति, श्री अब्दुल्ला गुल को एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘भारत की सरकार और जनता की ओर से मैं, पश्चिम तुर्की के सोमा कोयला खदान में हुई भयंकर दुर्घटना में बहुत से व्यक्तियों की मृत्यु तथा विध्वंश पर अत्यंत गहरा शोक व्यक्त करता हूं।मैं समझता हूं कि खोज के प्रयास जारी हैं। भारत की जनता संकट की इस घड़ी में तुर्की की जनता के साथ है तथा बचाव और राहत कार्य में लगे हुए लोगों की सफलता की कामना करती है।’’

यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई।