भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के पूर्व छात्रों ने राष्ट्रपति जी से भेंट की
राष्ट्रपति भवन : 23-07-2015
भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के पूर्व छात्रों के एक समूह ने आज (23 जुलाई 2015) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।
इस अवसर पर राष्ट्रपति जी ने भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के पूर्व छात्रों का राष्ट्रपति भवन में स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय सांख्यिकीय संस्थान सांख्यिकी अनुसंधान, अध्ययन और अनुप्रयोग, प्राकृतिक विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान का हमारे देश का अग्रणी संस्थान है। यह एक विशिष्ट संस्थान है जिसकी नींव प्रो. पी.सी.माहालनोबिस ने रखी थी। प्रो. माहालनोबिस जो अनुप्रयुक्त सांख्यिकी में अपने मौलिक कार्य के लिए विख्यात हैं, को उस आर्थिक नियोजन मॉडल का श्रेय जाता है जिसे भारत ने द्वितीय पंचवर्षीय योजना में कार्यान्वित किया।
राष्ट्रपति ने कहा कि एक निकाय के रूप में पूर्व छात्र संस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। अधिकांश विश्वविख्यात शिक्षा संस्थान अपने पूर्व छात्रों के योगदान के परिणामस्वरूप विकसित हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के पूर्व छात्रों के अपनी मातृ संस्था के साथ जुड़ने से इस महान संस्थान का सार्थक विकास हो।
यह विज्ञप्ति1610 बजे जारी की गई।