भारत के राष्ट्रपति त्रि-सेना बैंड की टुकड़ियों तथा तीनों सेनाओं के प्रोवोस्ट आउटराइडर्स से मिले

राष्ट्रपति भवन : 30-01-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी आज (30 जनवरी, 2015) राष्ट्रपति भवन में गणतंत्र दिवस समापन समारोह 2015 में भाग लेने वाले त्रि-सेना बैंड की टुकड़ियों तथा तीनों सेनाओं के प्रोवोस्ट आउटराइडर्स से मिले।

अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने उन्हें उनके कठोर परिश्रम, समर्पण तथा सैन्य बारीकियों के साथ असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी जिसके कारण गणतंत्र दिवस समारोह शानदार सफलता के साथ संपन्न हुए। उन्होंने भविष्य में भी उन सबसे वही समर्पण और कठोर परिश्रम की अपेक्षा की।

यह विज्ञप्ति 16:00 बजे जारी की गई