भारत के राष्ट्रपति ने वार्षिक नवान्वेषण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति भवन : 07-03-2014
Download : Press Release (1.56 मेगा बाइट)
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (7 मार्च 2014) राष्ट्रपति भवन के खेलकूद मैदान में वार्षिक नवान्वेषण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन-भारत द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी 07 से 13 मार्च 2014 तक जनता के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में प्रवेश नॉर्थ एवेन्यू के नजदीक गेट संख्या 35 से प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मुगल उद्यान के दर्शक भी इस प्रदर्शनी को देख सकते हैं।
यह विज्ञप्ति 1340 बजे जारी की गई।
प्रदर्शनी/सामग्री पर अधिक जानकारी के लिए कृपया प्रो. अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन से उनके ई-मेल anilgb@gmail.com, टेलीफोन 9825014437 पर संपर्क कर सकते हैं।