भारत के राष्ट्रपति ने आर.के. लक्ष्मण के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 26-01-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने प्रख्यात कार्टूनिस्ट श्री आर.के. लक्ष्मण के निधन पर शोक व्यक्त किया।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे श्री आर.के. लक्ष्मण के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दु:ख हुआ।
मैं इसे व्यक्तिगत हानि महसूस करता हूं क्योंकि मैं उनका उत्साही प्रशंसक तथा उनके कार्टूनों का विषय रहा हूं। भारत को उस प्रतिभा की कमी खलेगी जिसने आम आदमी को एक राष्ट्रीय प्रतीक बना दिया। उन्होंने परिहास को एक उपकरण की तरह प्रयोग करते हुए महत्त्वपूर्ण सामाजिक संदेश दिए तथा लोगों को याद दिलाया कि सत्तासीन लोग त्रुटियां कर सकते हैं और वह इन्सान हैं।
श्री लक्ष्मण, जिन्हें सरकार द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था, अपने कार्टूनों द्वारा देश की अंतरात्मा के प्रहरी थे। वह सृजनात्मकता की दुनिया में तथा सामाजिक टिप्पणी के क्षेत्र में एक ऐसा रिक्त स्थान छोड़ गए हैं जिसे भरना कठिन होगा’’।
यह विज्ञप्ति 23:40 बजे जारी की गई