राष्ट्रपति ने आज चेन्नै में हुए विस्फोट की निंदा की
राष्ट्रपति भवन : 01-05-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (01 मई 2014) चेन्नै में हुए विस्फोट की निंदा की।
तमिलनाडु के राज्यपाल, डॉ. के रोसैय्या को भेजे एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे आज चेन्नै में हुए विस्फोट में निरपराध यात्रियों की जान जाने और घायल होने के बारे में जानकर दुख हुआ है।
हिंसा के इस तरह के अर्थहीन कृत्य की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। इस जघन्य आक्रमण के अपराधियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए कोई भी प्रयास शेष नहीं रखा जाना चाहिए। मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार तथा अन्य एजेंसियां प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए अपेक्षित कार्रवाई करेंगी’।
यह विज्ञप्ति 1840 बजे जारी की गई।