भारत के राष्ट्रपति, कल हेल्थकेयर एलायंस की संस्तुतियों की प्रति प्राप्त करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 03-03-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (04 मार्च 2014) राष्ट्रपति भवन ऑडिटोरियम में हेल्थकेयर एलायंस की संस्तुतियों की प्र्रति प्राप्त करेंगे।

हेल्थकेयर एलायंस, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया, बेन एंड कंपनी, हेल्थ फैडरेशन ऑफ इंडिया, मैकिन्सी, फिक्की, के पी एम जी, ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन पी डब्ल्यू सी, सी आई आई तथा अपोलो हॉस्पीटल ग्रुप जैसे दस संगठनों का समूह है जो भविष्य के लिए वैश्विक स्वास्थ्य सेवा के लिए खाका तैयार कर रहा है।

यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गई।