भारत के राष्ट्रपति 26 से 27 फरवरी तक केरल की यात्रा करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 25-02-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 26 से 27 फरवरी, 2016 तक केरल की यात्रा करेंगे।
26 फरवरी, 2016 को, राष्ट्रपति कोट्टायम में सीएमएस कॉलेज की 200वें वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन, वह अभियोजन निदेशालय, केरल सरकार द्वारा आयेजित कोच्चि में भारतीय दंड संहिता, 1860 की 155वीं वर्षगांठ के विदाई समारोह का उद्घाटन भी करेंगे।
27 फरवरी, 2016 को राष्ट्रपति केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा कार्यान्वित कोडूंगैलोर में मुजिरिस हेरिटेज का भी उद्घाटन करेंगे (मुजिरिस प्राचीन काल में केरल के पश्चिम घाट का एक बड़ा बंदरगाह था)। नई दिल्ली लौटने से पूर्व, वह कोझीकोड के एक समारोह में केरल सरकार की अनेक योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इनमें डिजीटल राज्य के रूप में केरल की शुरुआत, डिजीटल सशक्तीकरण अभियान का शुभारंभ, एक श्रम सहकारी संस्था द्वारा स्थापित प्रथम साहबर पार्क, यू.एल. साइबर पार्क की शुरुआत, एक जैंडर पार्क का उद्घाटन तथा कनिवू (करुणा) योजना की शुरुआत शामिल है।
यह विज्ञप्ति 1335 बजे जारी की गई