भारत के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के बाशा खान विश्वविद्यालय पर आतंकवादी हमले की निंदा की
राष्ट्रपति भवन : 20-01-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (20 जनवरी, 2016) चारसद्दा, पाकिस्तान में बाशा खान विश्वविद्यालय पर हुए आतंकवादी हमले की घोर निंदा की है।
राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे आज चारसद्दा,पाकिस्तान में बाशा खान विश्वविद्यालय पर हुए बर्बरतापूर्ण हमले के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। हमला इसलिए अधिक निदंनीय है क्योंकि आतंकवादियों ने इस जघन्य अपराध के लिए महान बादशाह खान की पुण्यतिथि को चुना जिन्होंने शांति के लिए अथक कार्य किया।
घोर निंदनीय हमला एक बार पुन: दर्शाता है कि ‘अच्छे’ और ‘बुरे’ आतंकवादियों के बीच कोई अंतर नहीं किया जा सकता तथा आतंकवाद के सभी रूपों और उन्हें सहयोग देने के सभी तरीकों को पूरी तरह मिटाना आवश्यक है।
मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक शोक व्यक्त करता हूं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 2155बजे जारी की गई।