समारोहिक `चेंज ऑफ गार्ड` के लिए नया ग्रीष्मकालीन समय
राष्ट्रपति भवन : 03-05-2013
राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले `चेंज ऑफ गार्ड` के लिए नया ग्रीष्मकालीन समय अगस्त के अंत तक 0800 बजे से 0840 बजे तक रहेगा|
समारोहिक `चेंज ऑफ गार्ड` के दौरान राष्ट्रपति बॉडीगार्ड के सैनिक और सेना गार्ड के इन्फैन्ट्री जवान घड़ी की सूईयों की सटीकता के साथ गारद बदलते हैं| यह कार्यक्रम नॉर्थ तथा साउथ ब्लॉक चौक और राष्ट्रपति भवन के गेट संख्या 1 पर आयोजित होता है|
इस कार्यक्रम में नई गारद का निरीक्षण,संतरियों को नामित करना,चौकियों पर तैनात होने के लिए औपचारिक मार्च तथा गारद द्वारा आपस में अभिवादन शामिल है| इस दौरान बैंड की आकर्षक भी बजाई जाती है| यह समारोह प्रत्येक शनिवार को आयोजित होता है और आम जनता के लिए खुला है|
`चेंज ऑफ गार्ड`एक सैन्य अभ्यास है जिसकी जड़ें परंपरा में निहित हैं| जिसे आज राष्ट्रपति बॉडीगार्ड के नाम से जाना जाता है, 1773 में,बनारस में,तत्कालीन गवर्नर जनरल,वारेन हेस्टिंग्स द्वारा गठित की गई थी | 1773 में पहले इसे `गार्ड ऑफ मुगल्स`का नाम दिया गया था और 26 जनवरी 1950 को देश के गणतंत्र बनने के बाद इसे राष्ट्रपति बॉडीगार्ड का नाम दिया गया|
यह विज्ञप्ति 1800 बजे जारी की गई