भारत के राष्ट्रपति कल हरियाणा के केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे
राष्ट्रपति भवन : 28-02-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 01 मार्च 2014 को हरियाणा (जंत-गपाली, जिला महेंद्रगढ़) की यात्रा पार जाएंगे, जहां वह हरियाणा के केंद्रीय विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वह इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर तथा नवान्वेषण प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।
यह विज्ञप्ति 1115 बजे जारी की गई।