भारत के राष्ट्रपति ने ढाका के आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की

राष्ट्रपति भवन : 02-07-2016

भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कल (2 जुलाई, 2016) ढाका के आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।

बांग्लादेश जनवादी गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति श्री अब्दुल हामिद को भेजे एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे कल ढाका के एक कैफे में हुए आतंकवादी हमले का समाचार प्राप्त करके दु:ख हुआ है। यद्यपि कुछ समय पहले मुझे काफी राहत हुई कि आपकी सरकार के सुरक्षा बलों के सफल प्रयासों से अनेक बंधकों को बचा लिया गया है। मुझे इस कायरतापूर्ण हमले में निर्दोष नागरिकों की जनक्षति और उनके घायल होने से अत्यंत दु:ख हुआ है।

भारत आतंकवाद के सभी रूपों और उनकी अभिव्यक्तियों की निंदा करता है।

भारत की जनता दु:ख की इस घड़ी में बांग्लादेश के लोगों के साथ है तथा उनके दु:ख को साझा करती है। हम, शिकार हुए लोगों और परिवारों तथा घायलों के पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

महामहिम, कृपया मेरी हार्दिक संवेदनाएं और गहरी सहानुभूति स्वीकार करें।’’


यह विज्ञप्ति 2050 बजे जारी की गई