राष्ट्रपति जी 15 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के उद्यानोत्सव का शुभारंभ करेंगे जनता 16 मार्च तक मुगल उद्यान देख सकती है ट्यूलिप इस वर्ष का मुख्य आकर्षण हैं
राष्ट्रपति भवन : 12-02-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 15 फरवरी 2014 को 5 बजे अपराह्न वार्षिक ‘उद्यानोत्सव’ का शुभारंभ करेंगे।
विश्व प्रसिद्ध मुगल उद्यान 16 फरवरी से 16 मार्च 2014 के दौरान (सोमवार को छोड़कर जो रखरखाव दिवस है) आम जनता के लिए खुले रहेंगे। लोग आध्यात्मिक उद्यान, औषधि उद्यान, बोन्साई उद्यान, जैव विविधता पार्क तथा संगीतमय फव्वारा भी देख सकेंगे।
इस वर्ष का मुख्य आकर्षण ट्यूलिप है जिन्हें चरणबद्ध ढंग से रोपा जाएगा। इस दौरान लाल, नारंगी तथा लाल रंग के साथ मिश्रित पीले रंग के लगभग 500 ट्यूलिप पूर्णत: खिले हुए होंगे। केन्द्रीय लॉन में शानदार डिजायन में फूलों के कार्पेट दिखाई देंगे जो राष्ट्रपति भवन के उद्यानों के कौशल तथा उसकी पुष्पकला का प्रदर्शन करेंगे। इस वर्ष के सजावटी फूलों का प्रमुख रंग पीला है। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी मुगल उद्यान में एक छोटा कैक्टस कोना है। पौधा प्रेमी सब्जियों तथा खड़ी दीवार पर घरेलू पौधों की खाद्य रहित खेती की नई पद्धति देख पाएंगे।
आम जनता के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति संपदा के गेट संख्या 35 से होगा, जो नॉर्थ एवेन्यू की ओर से राष्ट्रपति भवन की ओर आने पर मिलता है। भ्रमणार्थी कृपया पानी की बोतलें, ब्रीफकेस, हैंडबैग/महिला पर्स, कैमरा, रेडियो/ट्रांजिस्टर, छतरी, खाद्य पदार्थ आदि साथ न लाएं। यदि आप ऐसे समान लाते हैं तो उन्हें प्रवेश द्वार पर जमा करवाना होगा।
मुगल उद्यान 18 मार्च को केवल किसानों के लिए, 19 मार्च को भिन्न तरह से सक्षम व्यक्तियों, दृष्टि बाधित व्यक्तियों सहित, के लिए तथा 20 मार्च 2014 को रक्षा एवं अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों के लिए खुला रहेगा।
यह विज्ञप्ति 1200 बजे जारी की गई।