भारत के राष्ट्रपति कल से प्रारंभ हो रहे दो दिवसीय राज्यपाल सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 12-02-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 13 और 14 फरवरी 2014 को राष्ट्रपति भवन में राज्यपाल सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। यह राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला 45वां सम्मेलन और श्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में दूसरा सम्मेलन है। इस सम्मेलन में राज्यों और संघशासित क्षेत्रों के छब्बीस राज्यपाल और तीन उपराज्यपाल भाग लेंगे।
उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय रक्षा, वित्त, गृह, विधि और न्याय, विदेश, जनजातीय कार्य, मानव संसाधन विकास मंत्री, योजना आयोग के उपाध्यक्ष तथा उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी इसमें भाग लेंगे।
परिचर्चा में बाह्य और आंतरिक सुरक्षा वातावरण, अनुसूचित क्षेत्रों और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मुद्दे, उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा आपदा प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया जाएगा।
यह विज्ञप्ति 2030 बजे जारी की गई।