छत्तीसगढ़ में माओवादी हिंसा पर राष्ट्रपति जी का वक्तव्य
राष्ट्रपति भवन : 26-05-2013
छतीसगढ़ में माओवादी हिंसा पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का वक्तव्य निम्नवत है:
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के नेताओं को ले जा रहे वाहनों पर माओवादियों द्वारा किए गए बेलगाम हिंसक आक्रमण पर मैं अत्यंत उद्विग्न और स्तब्ध हूँ।
मैं इस घटना की कठोरतम शब्दों में निंदा करता हूँ और ज़ोर देकर कहना चाहूँगा कि किसी भी लोकतान्त्रिक व्यवस्था में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। देश न तो इस तरह के कृत्यों से घबराएगा और न ही भयभीत होगा। मैं संबंधित प्राधिकारियों से आग्रह करता हूँ कि वे इस अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे मेँ खड़ा करने के लिए भरसक प्रयास करें। हमारे नागरिकों की सुरक्षा और उनकी हिफाजत हर समय सुनिश्चित की जानी चाहिए।
इस घटना मेँ मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मैं, गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ तथा इसमें घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूँ।
यह प्रेस रिलीज 1425 बजे जारी की गई