राष्ट्रपति जी ने ‘रिफ्लेक्सन्स ऑन कन्टेंपरेरी इन्डिया’ की प्रथम प्रति प्राप्त की।

राष्ट्रपति भवन : 10-02-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (10 फरवरी, 2014) राष्ट्रपति भवन में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, श्री शेखर दत्त द्वारा लिखित पुस्तक ‘रिफ्लेक्सन्स ऑन कन्टेंपरेरी इन्डिया’ की प्रथम प्रति प्राप्त की। राष्ट्रपति ने यह पुस्तक श्रीमती मीरा कुमार, माननीय लोक सभा अध्यक्ष से प्राप्त की, जिन्होंने इसको औपचारिक रूप से जारी किया।

इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि सिविल सेवकों ने राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि भूतकाल को दर्ज करना महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह उन बहुत से मुद्दों पर प्रकाश डालता है जो समय-समय पर समाज के समक्ष आ खड़े होते हैं। उन्होंने भूतकाल को दर्ज करने तथा महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए कलम का उपयोग करने पर श्री दत्त बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक पाठकों के लिए रोचक होगी तथा नीति निर्माण तथा निर्णय लेने में उपयोगी सिद्ध होगी।

यह विज्ञप्ति 1915 बजे जारी की गई।