मंगोलिया के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 10-07-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने मंगोलिया की सरकार और जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस (11 जुलाई, 2016) की पूर्व संध्या पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मंगोलिया के महामहिम राष्ट्रपति, श्री तासाखियाजिन एलबेगदोर्ज को अपने संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘‘भारत की सरकार आपकी जनता तथा मेरी अपनी ओर से मुझे आपको, मंगोलिया की सरकार और जनता को आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है।
भारत और मंगोलिया गहन सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों पर आधारित सभ्यतागत बंधनों के साझेदार हैं। यद्यपि हमारी सीमा रेखा एक नहीं है, भारत और मंगोलिया अविस्मरणीय समय से आध्यात्मिक पड़ोसी हैं। परस्पर विश्वास, सौहार्द और मैत्री हमारे संबंधों की पहचान हैं। शांति, खुशहाली और सामंजस्य के प्रति हमारा साझा दृष्टिकोण अभिलक्षित गणतांत्रिक और बौद्ध आदर्शों से प्रभावित है।
मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि मई, 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान रणनीतिक साझेदारी में हमारे संबंधों की प्रगाढ़ता द्वारा उत्पन्न सकारात्मक गति, उच्च स्तरीय यात्राओं के नियमित आवागमन के द्वारा निरंतर बनी हुई है।
मुझे विश्वास है कि जब हम सहयोग के नए युग में प्रवेश करेंगे, हम अपने संबंधों को और अधिक गहन करेंगे और अपने बंधनों की उपयुक्त क्षमता को पूरा करने के उद्देश्य से हमारी संलग्नता के लिए नए क्षेत्रों की शुरुआत करेंगे।
महामहिम, कृपया आपके अच्छे स्वास्थ्य और कुशलता तथा मंगोलिया की मैत्रीपूर्ण जनता की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’’
यह विज्ञप्ति 1240 बजे जारी की गई