राष्ट्रपति ने दो केन्द्रीय मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार किए
राष्ट्रपति भवन : 12-07-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने प्रधान मंत्री के परामर्श से केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के दो निम्नलिखित सदस्यों के इस्तीफे स्वीकार किए :
1. डॉ. नजमा ए. हेपतुल्ला और
2. श्री जी.एम. सिद्धेश्वर
इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति ने भारत के प्रधान मंत्री के परामर्श से निम्न निदेश दिए :
1) श्री मुखतार अब्बास नकवी, राज्य मंत्री को अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा जाएगा।
2) श्री बाबुल सुप्रियो, राज्य मंत्री को शहरी विकास मंत्रालय और आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के प्रभार से कार्यमुक्त किया जाएगा।
3) श्री बाबुल सुप्रियो को भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद सौंपा जाएगा।
यह विज्ञप्ति 2015 बजे जारी की गई