गणेश चतुर्थी के अवसर पर राष्ट्रपति जी का बधाई संदेश
राष्ट्रपति भवन : 16-09-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने कल पड़ने वाली गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है।
अपने संदेश में, राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘गणेश चतुर्थी के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं भारत तथा विदेश में अपने सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
गणेश चतुर्थी का उत्सव विघ्ननाशक तथा बुद्धि और सौभाग्य के दाता भगवान गणेश के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। आइए, इस पावन अवसर पर हम फिर से उस सभी में अपना विश्वास व्यक्त करें जो अच्छा, श्रेष्ठ तथा पवित्र है। भगवान गणेश सभी पर कृपा करें जिससे हमारी प्रगति में आने वाली अड़चनें दूर हों तथा हमारे देश में शांति, खुशहाली तथा समृद्धि का बोलबाला हो।’
यह विज्ञप्ति 11:15 बजे जारी की गई।