संस्कृत, पालि/प्राकृत, अरबी तथा फारसी के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार आज प्रदान किए गए
राष्ट्रपति भवन : 17-01-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (17 जनवरी, 2014) राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में संस्कृत, पालि/प्राकृत, अरबी तथा फारसी के प्रख्यात विद्वानों को सम्मान-पत्र तथा युवा विद्वानों को वर्ष 2012 और 13 के लिए महर्षि बदरायण व्यास सम्मान प्रदान किए।
यह विज्ञप्ति 1130 बजे जारी की गई।