असम के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति जी से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 06-07-2013
असम के विद्यार्थियों के एक समूह ने आज(6जून ,2013) भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की|
इन विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये,राष्ट्रपति ने असम राइफल को, राष्ट्रीय एकीकरण यात्रा आयोजित करने के उनके प्रयासों के लिए बधाई दी,जिसके फलस्वरूप विद्यार्थियों को देश की मुख्यधारा में शामिल होने की प्रेरणा प्राप्त होगी| राष्ट्रपति ने कहा कि जब विद्यार्थियों को भारत के विभिन्न हिस्सों को देखने का मौका मिलेगा तो उन्हें इस जीवंत तथा प्रगतिशील राष्ट्र का निवासी होने पर गर्व की अनुभूति होगी,जो कि विश्व के राष्ट्रों के बीच अपना उचित स्थान प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है|
ये विद्यार्थी,असम राइफल द्वारा,महानिरीक्षक असम राइफल(पूर्व)की स्थापना की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण यात्रा के तहत नई दिल्ली में हैं| वे दक्षिण असम के अत्यंत पिछड़े जिलों से हैं और पूर्वोत्तर की विभिन्न जनजातियों का प्रतिनिधित्व करते हैं|
यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई।