भारत के राष्ट्रपति 05 से 06 जनवरी तक पश्चिम बंगाल की यात्रा करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 04-01-2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 05 से 06 जनवरी, 2016 तक पश्चिम बंगाल की यात्रा करेंगे।

06 जनवरी, 2016 को राष्ट्रपति दक्षिण 24परगना में विद्यानगर कॉलेज के एक नए भवन का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन वह नई दिल्ली लौटते समय बिल्वग्राम,नदिया में पंडित मदन मोहन तारकालंकार की 200वीं जयंती का उद्घाटन भी करेंगे।

यह विज्ञप्ति1235 बजे जारी की गई।