भारत के राष्ट्रपति ने इटली में आए भूकंप में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए इटली के राष्ट्रपति को लिखा

राष्ट्रपति भवन : 26-08-2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने मध्य इटली में भूकंप में हुई जानमाल की क्षति पर शोक व्यक्त करते हुए इटली गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति, श्री सर्जियो माटारेला को लिखा है।

अपने संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे मध्य इटली में आए भूकंप के बारे में जानकर अत्यंत दु:ख हुआ है।

मैं भारत की जनता की ओर से उनके प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं जिन्होंने परिजन खो दिए हैं अथवा अपने घरों और सम्पत्ति को विनष्ट होते देखा है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने तथा अपनी सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा आरंभ बचाव प्रयासों की सफलता के लिए प्रार्थना करता हूं।’’


यह विज्ञप्ति 1640 बजे जारी की गई