राष्ट्रपति नियलम उद्यान 6 से 12 जनवरी, 2014 के दौरान आम जनता के लिए खुले
राष्ट्रपति भवन : 04-01-2014
राष्ट्रपति निलयम, बोलारम, सिकंदराबाद के उद्यान 6 से 12 जनवरी, 2014 के दौरान प्रात: 10.00 बजे से सायंकाल 05.00 बजे तक आम जनता के लिए खुलेंगे।
राष्ट्रपति निलयम के उद्यानों में लैंडस्केप गार्डन, मौसमी फूलों के पौधे, मुख्य भवन के चारों ओर गमलों में सज्जित पौधे, पानी के झरनों सहित ‘जय हिंद रैम्प’, आम, सपोता, अनार, अमरूद, आंवला, नारियल तथा चीकू का बगीचा तथा एक औषधि उद्यान शामिल है।
औषधि उद्यान में लगभग 7000 वर्ग मीटर क्षेत्र में 116 प्रजाति के औषधीय तथा सुगंधीय पौधे हैं, जैसे सर्पगंधा, कलबंध, सिट्रोनेला, लेमनग्रास, खस, जेरिनियम, धनिया, चेदन, टयूबर रोज, जेसमाइन, कालमेघ, तुलसी आदि।
जमीन में पानी के टिकाव में सुधार लाने के लिए वर्षा जल संचयन के उपायों को भी यहां देखा जा सकता है।
यह विज्ञप्ति 1600 बजे जारी की गई।