भारत के राष्ट्रपति ने मध्य प्रदेश में रेलगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 05-08-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने कल रात्रि (4अगस्त, 2015) में मध्य प्रदेश में कामायनी एक्सप्रेस तथा जनता एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है।

श्री राम नरेश यादव, मध्य प्रदेश के राज्यपाल को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे कल रात्रि में मध्य प्रदेश में कामायनी एक्सप्रेस तथा जनता एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बारे में जानकर दु:ख हुआ है जिसके फलस्वरूप बहुत सी जानें चली गईं तथा कई लोग घायल हुए हैं। मैं समझता हूं कि फिलहाल बचाव एवं राहत कार्य जारी हैं।

मैं राज्य सरकार तथा रेलवे प्राधिकारियों का आह्वान करता हूं कि ये शोकाकुल परिवारों को सभी संभव सहायता तथा घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता उपलबध कराएं। मैं संबंधित अपेक्षित प्राधिकारियों से आग्रह करता हूं कि वे इस घटना के कारणों की शीघ्रता से जांच करें तथा अपेक्षित उपचारात्मक उपायों की व्यवस्था करें।

कृपया मृतकों के परिजनों को मेरी हार्दिक संवेदना पहुंचाएं। मैं घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

यह विज्ञप्ति 15:30 बजे जारी की गई।