भारत के राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता सेनानियों के लिए ‘एट होम’ का आयोजन किया
राष्ट्रपति भवन : 09-08-2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने भारत छोड़ो आंदोलन की 71वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज (9 अगस्त, 2013) राष्ट्रपति भवन में, स्वतंत्रता सेनानियों के लिए ‘एट होम’ स्वागत समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्षा तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में देश भर से आए हुए 121 स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया तथा उनका अभिनंदन किया।
प्रत्येक स्वतंत्रता सेनानी को राष्ट्रपति के वैयक्तिक संदेश के साथ सौर लालटेन भेंट की गई। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि, ‘‘प्रकृति सदैव मनुष्य के प्रति दयालु रही है। परंतु जब-जब लालच को जरूरत पर तरज़ीह मिली है, प्रकृति ने अपना विध्वंसक रूप दिखाया है। हाल ही में उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा ने एक बार फिर जता दिया है कि मनुष्य को प्रकृति के साथ सद्भाव से रहने की जरूरत है। सौर ऊर्जा के अधिक से अधिक प्रयोग से हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है।’’
यह विज्ञप्ति 1940 बजे जारी की गई।