भूटान के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति जी से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 31-08-2013

भूटान के प्रधानमतंत्री, श्री ल्योंछेन त्सेरिंग तोब्गे ने आज (31 अगस्त, 2013) राष्ट्रपति भवन में, भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

श्री तोब्गे तथा उसके शिष्टमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने भूटान के दूसरे लोकतांत्रिक चुनावों में शानदार विजय प्राप्त करने के लिए उन्हें और उनके दल को बधाई दी। राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान भूटान ने लोकतांत्रिक तथा सांविधानिक राजतंत्र की ओर ऐतिहासिक संक्रमण पूर्ण किया है। इस संक्रमण का श्रेय भूटान के बुद्धिमान नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कहा कि भारत की सरकार भूटान के नए प्रधानमंत्री तथा उनकी टीम के साथ निकट से कार्य करने की इच्छुक है।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत आपसी सुरक्षा हितों सहित राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर निकट से सहयोग की इच्छुक है।

राष्ट्रपति ने कहा कि वर्ष 2013-18 के लिए भूटान की 11वीं पंचवर्षीय योजना आरंभ हो गई है तथा भारतीय अधिकारियों ने भूटान की योजना में भारत सरकार की सहायता के तहत भूटान की जरूरतों पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि भारत सरकार भूटान की जरूरतों को पूर्ण करेगी।

राष्ट्रपति के उद्गारों का गर्मजोशी से प्रत्युत्तर देते हुए भूटान के प्रधानमंत्री ने उम्मीद व्यक्त की कि उनकी इस यात्रा से भूटान और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध और प्रगाढ़ होंगे तथा उनके संबधों को मजबूत करने में सहायता मिलेगी।

यह विज्ञप्ति 2015 बजे जारी की गई।