राष्ट्रपति ने कहा कि श्री सुशील कुमार शिंदे का जीवन भारत की कहानी है
राष्ट्रपति भवन : 04-09-2016
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (04 सितंबर, 2016) को शोलापुर, महाराष्ट्र में भूतपूर्व केंद्रीय गृह मंत्री, श्री सुशील कुमार शिंदे के 75वें जन्म दिवस समारोह में भाग लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि अत्यंत कमजोर पृष्ठभूमि की विशेषताओं और विभिन्न बाधाओं को बगैर कड़वाहट के पार करते हुए श्री शिंदे देश की सर्वोच्च स्थिति तक पहुंचे। यह उनके फौलादी मन,एकचित्त साहस और दृढ़निश्चयी होना दर्शाता है। उनकी कहानी भारत की कहानी है। भारत ने भी पिछड़ेन,असाक्षरता, रोग और अज्ञानता जैसी अनेक कठिनाइयों, को पार किया है। यह भातरीय लोकतंत्र की सफलता का एक ज्वलंत उदाहरण है। हमें इस दृढ़ता का जश्न मनाना चाहिए। श्री शिंदे हमारे देश के करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
यह विज्ञप्ति 1635 बजे जारी की गई।