राष्ट्रपति जी 14 से 16 सितम्बर 2013 के दौरान पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाएंगे।

राष्ट्रपति भवन : 13-09-2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 14 से 16 सितम्बर के दौरान पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाएंगे। वह 14 सितम्बर 2013 को पश्चिम बंगाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स तथा इंडस्ट्री की 160वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करेंगे।

15 सितम्बर 2013 को, राष्ट्रपति घाटल विद्यासागर हाई स्कूल के 125वें वार्षिक समारोहों में भाग लेंगे तथा घाटल, पश्चिमी मेदिनीपुर में इसके नए भवन का उद्घाटन करेंगे। वह उसी दिन विद्यासागर विश्वविद्यालय में भी 7वां विद्यासागर स्मृति व्याख्यान भी देंगे।

16 सितम्बर 2013 को, दिल्ली लौटने से पूर्व, राष्ट्रपति कोलकाता में श्री गौडीय मठ में श्री चैतन्य महाप्रभु संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1415 बजे जारी की गई।