कल डिस्कवरी चैनल पर राष्ट्रपति भवन पर वृत्तचित्र का प्रसारण किया जाएगा

राष्ट्रपति भवन : 01-10-2013

कल (02 अक्तूबर, 2013) 2100 बजे डिस्कवरी चैनल पर ‘रिवियल्ड: राष्ट्रपति भवन’ वृत्तचित्र अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंग्ला के अनुवाद सहित प्रसारित किया जाएगा।

वृत्तचित्र में राष्ट्रपति भवन की संकल्पना से लेकर इसके पूर्ण होने तक तथा भारत के राष्ट्रपति के आवास के रूप में हुए बदलाव की कहानी बताई गई है। राष्ट्रपति भवन एक नई शाही राजधानी की ब्रिटिश योजना का केंद्र था। इसमें ब्रिटिश साम्राज्यवाद से लेकर भारत का इतिहास तथा शासकों के सत्ता ग्रहण से लेकर भारतीय वास्तुकला और कारीगरी की भव्यता का संक्षिप्त विवरण दिया गया है। वृत्तचित्र में समानान्तर तौर पर इस इमारत की कहानी बयान की गई है। कहानी के एक भाग में राजधानी का स्थानांतरण और इस आवास के वास्तुकार के रूप में एडविन लैंडसियर लुट्येन्स के प्रयास हैं तथा दूसरे भाग में दर्शकों को भव्य महल और शानदार कमरों के दर्शन करवाए गए हैं। आठ दशकों में राष्ट्रपति भवन के प्रत्येक पहलू का विकास हुआ है और इस दौरान यह भवन, शाही आवास से बदलकर विशालतम लोकतंत्र के अध्यक्ष का आवास बन गया है।

यह विज्ञप्ति 1930 बजे जारी की गई।