राष्ट्रपति की दीवाली पर बधाई
राष्ट्रपति भवन : 12-11-2012
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने दीवाली के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘दीवाली के उल्लासमय अवसर पर, मैं भारत और विश्व में रह रहे अपने देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। दीवाली सभी आस्थाओं और संस्कृतियों के उल्लास और प्रसन्नता का पर्व है। इस अवसर पर हम जरूरतमंदो और वंचितों के साथ अपनी खुशियां बांटते हैं।
दीवाली की अमावस की रात्रि को प्रज्वलित दीप अज्ञानता के अन्धेरे की समाप्ति और यह सभी को ज्ञान के प्रकाश की शुरुआत है।
इस पावन अवसर पर, आइए अपनी ऊर्जा को अभाव और कष्टों को दूर करने और सामूहिक विकास के लिए मजूबत प्रयास करने मे लगाएं। यह प्रकाशोत्सव अन्धेरे को दूर करे और सभी के लिए उल्लास व समृद्धि लाए।
मैं सभी भारतीयों से आग्रह करता हूं कि वे प्रदूषण रहित दीवाली मनाने का प्रयास करें।’’
यह विज्ञप्ति 1325 बजे जारी की गई