भारत के राष्ट्रपति ने भारत छोड़ो आंदोलन की 73वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों के लिए ‘एट होम’ का आयोजन किया
राष्ट्रपति भवन : 09-08-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (9 अगस्त, 2015) राष्ट्रपति भवन में भारत छोड़ो आंदोलन की 73वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के लिए ‘एट होम’ भोज का आयोजन किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति जी ने उपराष्ट्रपति, मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी, लोक सभा अध्यक्ष, श्रीमती सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री, डॉ. मनमोहन सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री, श्री राजनाथ सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान और अभिनंदन किया।
राष्ट्रपति जी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने आज अपना 100वीं वर्षगांठ मना रहे कर्नाटक के श्री वसंथ वासुदेव गुर्जर बोंडरे को विशेष तौर पर बधाई दी। राष्ट्रपति जी ने उन्हें विशेष उपहार भी भेंट किया।
यह विज्ञप्ति 19:45 बजे जारी की गई।