श्रीमती सुव्रा मुखर्जी के अंतिम दर्शन

राष्ट्रपति भवन : 18-08-2015

श्रीमती सुव्रा मुखर्जी का पार्थिव शरीर आज 3.00 से5.00 बजे तक परिजनों और मित्रों के दर्शनार्थ राष्ट्रपति भवन में और उसके बाद उनके पुत्र श्री अभिजीत मुखर्जी, संसद सदस्य के आवास, 13 तालकटोरा रोड पर रखा जाएगा।

अंतिम संस्कार कल 10.00 बजे लोदी रोड शवदाह गृह पर होगा।