भारत के राष्ट्रपति ने आंध्र प्रदेश में रेलगाड़ी दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 25-08-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने कल आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में ट्रक और एक्सप्रेस रेलगाड़ी के बीच टक्कर के कारण हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल श्री ई.एस.एल. नरसिम्हन को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे अनंतपुर में ट्रक और एक्सप्रेस रेलगाड़ी के बीच हुई टक्कर के बारे में जानकर दु:ख हुआ है, जिसमें कर्नाटक के एक विधायक, श्री वेंकटेश नायक सहित अनेक यात्रियों की जानें चली गईं। मैं मृतकों के परिजनों को अपनी शोक संवेदना तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हार्दिक कामना प्रेषित करता हूं।

मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार तथा अन्य प्राधिकारी शोकाकुल परिवारों तथा घायलों को हरसंभव सहायता प्रदान करेंगे।

इस त्रासदीपूर्ण घटना पर, मेरा मन और प्रार्थनाएं आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की जनता के साथ हैं।’’

यह विज्ञप्ति 11:35 बजे जारी की गई।