मलेशिया गणराज्य के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 30-08-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने मलेशिया गणराज्य की सरकार और जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस (31 अगस्त, 2015) की पूर्व संध्या पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

मलेशिया गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति, अल्मुतासिमु बिलाही मुहीब्बुदीन तुआंकु अल्हाज अब्दुल हलीम मुआदजाम शाह इब्नी अल्मारहुम सुल्तान बादलीशाह को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘भारत की सरकार और जनता की ओर से तथा मेरी अपनी ओर से मुझे आपको तथा मलेशिया गणराज्य की सरकार तथा जनता को आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रसन्नता हो रही है।

भारत और मलेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों की विशेषता साझे हित के अनेक क्षेत्रों में हमारी पारंपरिक मैत्री और सहयोग है। हमारे रिश्ते काफी सुदृढ़ हुए हैं क्योंकि हम अपने परस्पर लाभ के लिए अपने बहुपक्षीय संबंध को गहन और व्यापक बनाना चाहते हैं। जहां हमने अपने आर्थिक सम्बन्ध नए क्षेत्रों में स्थापित किए हैं वहीं रक्षा और सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा तथा जन संपर्क जैसे क्षेत्रों में अभी भी विशाल अप्रयुक्त संभावनाएं मौजूद हैं।

हम मलेशिया के साथ अपने संबंधों को सुदृढ़ बनाने तथा क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आपके साथ मिलकर कार्य करने की उम्मीद करते हैं।’’

यह विज्ञप्ति 11:15 बजे जारी की गई।