गुरु नानक जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति जी की बधाई
राष्ट्रपति भवन : 16-11-2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर देशवासियों को अपनी बधाई दी है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है ‘‘गुरु नानक देव जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर मैं अपने देशवासियों को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं।’’
गुरु नानक देव प्रेम, सहनशीलता तथा करुणा के प्रतीक थे। उन्होंने सार्वभौमिक भाईचारे का उपदेश दिया तथा मानवता की सेवा करने का महत्व बताया। श्रद्धेय गुरुजी ने हमें नैतिक तथा चारित्रिक मूल्यों पर आधारित सच्चे आध्यात्मिक जीवन का मार्ग दिखाया। उनकी सार्वभौमिक मनीषा तथा मानवीयता, सभी स्थानों के लोगों के लिए जाति, रंग अथवा वर्ग के भेदभाव के बिना, सतत् प्रेरणा स्रोत रही है।’’
आइए आज के दिन हम खुद को उनके महान उपदेशों के प्रति पुन: समर्पित करने की शपथ लें, जिनकी प्रासंगिकता सर्वकालिक है। यह पावन पर्व हमें प्रेम को फैलाने का अवसर प्रदान करे तथा जरूरतमंदों और पीड़ितों के प्रति अपनत्व तथा सेवा का भाव पैदा करे।’’
यह विज्ञप्ति 1130 बजे जारी की गई।