‘30 वीमेन इन पावर: देअर वोयसेस, देअर स्टोरीज’ पुस्तक की योगदानकर्ताओं ने राष्ट्रपति जी से भेंट की
राष्ट्रपति भवन : 31-08-2015
‘30 वीमेन इन पावर: देअर वोयसेस,देअर स्टोरीज’पुस्तक की योगदानकर्ताओं ने आज (31 अगस्त, 2015) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।
इस अवसर पर राष्ट्रपति जी ने इन असाधारण महिलाओं की उपलब्धियों को संकलित करने के प्रयास के लिए सुश्री नैना लाल किदवई को बधाई दी। उन्होंने पुस्तक में शामिल उन सभी प्रख्यात और सशक्त महिलाओं प्रमुखों की भी सराहना की जो विभिन्न कार्य क्षेत्रों में अग्रणी हैं। उन्होंने कहा कि सफलता की ओर उनकी यात्रा की कहानियां और अनुभव विशाल प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य करेंगे।
राष्ट्रपति जी ने कहा कि यह पुस्तक केवल इसलिए महत्वपूर्ण नहीं है कि यह महिला सशक्तीकरण पर गौरवन्वित होने का अवसर देती है वरन् यह उन लड़ाइयों की भी समयोचित याद दिलाती है जो अभी लड़ी जानी हैं और जिन्हें आसमान के नीचे अपना स्थान पाने के लिए महिलाओं द्वारा प्रतिदिन लड़ा जा रहा है। यह पुस्तक महिलाओं की आंतरिक शक्ति के तथा उनके उस संकल्प और विश्वास के बारे में है जो उन्हें बहुत आगे ले जा सकता है। राष्ट्रपति ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हमें समान अवसर तथा गरिमापूर्ण जीवन जीने के महिलाओं के अधिकारों की पवित्रता का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि अवसर प्रदान किया जाए तो प्राकृतिक रूप से एक साथ विभिन्न कार्यों को करने में सक्षम महिलाओं में अपनी पसंद के किसी भी क्षेत्र में उन्नति और उत्कृष्टता प्राप्त करने की क्षमता है। हमें संस्थाओं के भीतर ऐसे तंत्र निर्मित करने चाहिएं जो महिलाओं को निर्णय लेने की हैसियत तक पहुंचने में मदद करें।
यह विज्ञप्ति 20:15 बजे जारी की गई।