भारतीय वायुसेना के 220 स्क्वाड्रन तथा 32 स्क्वाड्रन को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान किए गए
राष्ट्रपति भवन : 20-11-2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज लुधियाना (हलवाड़ा) पंजाब में एक समारोह में भारतीय वायुसेना के 220 स्क्वाड्रन तथा 32 स्क्वाड्रन को ध्वज प्रदान किए।
इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि इन दोनों उड़ाका यूनिटों का हमारे महान देश की सेवा का शानदार रिकार्ड है। शौर्य तथा बलिदान का उनका लंबा इतिहास, भारतीय वायुसेना की विशिष्ट पहचान, उसके पेशेवर दक्षता तथा उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों का साक्षी है। राष्ट्र आज उनके नि:स्वार्थ समर्पण तथा असाधारण सेवा के लिए कृतज्ञता तथा हार्दिक सराहना के साथ उनका सम्मान कर रहा है।
राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी रक्षा तैयारी के एक महत्त्वपूर्ण स्तंभ के रूप में, भारतीय वायुसेना सदैव मौके पर खरी उतरी है तथा उसने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति किसी भी खतरे का सटीक जवाब दिया है। नीली वर्दीधारी इन बहादुर पुरुषों एवं महिलाओं ने शानदार साहस तथा दृढ़ निश्चय दिखाया है तथा समय-समय पर खुद को उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत किया है। उन्होंने कृतज्ञ राष्ट्र की प्रशंसा तथा सम्मान प्राप्त किया है और अब वे अपने दृढ़ समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ भारतीय वायुसेना में लाए जा रहे बदलाव को आगे बढ़ा रहे हैं।
यह विज्ञप्ति 1330 बजे जारी की गई।