राष्ट्रपति हिंदी दिवस समारोह को संबोधित करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 13-09-2012
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में कल 14 सितंबर 2012 के हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे एक समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। गृहमंत्री, श्री सुशील कुमार शिंदे समारोह की अध्यक्षता करेंगे और गृह राज्य मंत्री, श्री जितेन्द्र कुमार भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।
राष्ट्रपति इस समारोह में, राजभाषा हिंदी से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए कई श्रणियों में पुरस्कार प्रदान करेंगे। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा हिंदी को सर्वसम्मति से राजभाषा हिंदी घोषित किया गया था इसलिए 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस ऐतिहासिक अवसर की स्मृति में, प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।
यह विज्ञप्ति 1810 बजे जारी की गई