राष्ट्रपति जी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित चतुर्थ वार्षिक स्थापना दिवस व्याख्यान देंगे
राष्ट्रपति भवन : 28-11-2013
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी कल(29 नवम्बर 2013) विज्ञान भवन,नई दिल्ली में "शासन एवं लोकसेवा" विषय पर संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित चतुर्थ स्थापना दिवस व्याख्यान देंगे।
संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2009 से, अपने स्थापना दिवस समारोहों के अंग के रूप में "शासन एवं लोकसेवा" विषय पर वार्षिक व्याख्यान-माला शुरू की है।
यह विज्ञप्ति 1800 बजे जारी की गई।