गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की बधाई
राष्ट्रपति भवन : 24-11-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने गुरु नानक देव जी की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘गुरु नानक देवजी की जयंती के उल्लासमय अवसर पर, मैं अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
गुरु नानक देवजी मानते थे कि मानव सेवा सर्वोच्च है। उन्होंने सर्वजन को नैतिक और सच्चा जीवन जीने का उपदेश दिया।
हममें से प्रत्येक को श्रद्धेय गुरु की बंधुत्व, करुणा और प्रेम के महान उपदेशों को आत्मसात करना चाहिए। आइए, शोषितजनों की सेवा के प्रति स्वयं को समर्पित कर दें।
गुरु नानक देव जी की जयंती मनाते हुए, आइए हम अपने हृदय से घृणा और संशय मिटा दें तथा विचार, शब्द और कार्य से हिंसा का त्याग कर दें।’’
यह विज्ञप्ति 13:00 बजे जारी की गई।