भारत के राष्ट्रपति ने कबड्डी विश्व कप जीतने पर भारतीय कबड्डी टीम को मुबारकबाद दी

राष्ट्रपति भवन : 24-10-2016

भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कबड्डी विश्व कप के जीतने पर श्री अनुप कुमार, भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान और उनके टीम के सदस्यों को मुबारकबाद देते हुए उन्हें एक पत्र लिखा है।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं कबड्डी विश्व कप जीतने पर आपको और आपकी टीम के सदस्यों को मुबारकबाद देता हूं। टीम के कड़े परिश्रम और समर्पण ने इस सफलता को संभव किया है। देश को इस उपलब्धि पर गर्व है।

आपके भावी प्रयास के लिए आपको और आपकी समस्त टीम को मेरी शुभकामनाएं।’

यह विज्ञप्ति 1815 बजे जारी की गई।