राष्ट्रपति जी ने तुर्की में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की

राष्ट्रपति की तुर्की-यात्रा : 06-10-2013

The President Interacts With The Indian Community In Turkeyभारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 06 अक्तूबर, 2013 को तुर्की के अंकारा में तुर्की में भारतीय राजदूत, श्रीमती सुस्मिता गांगुली द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित किया। राष्ट्रपति जी शहर के भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिले।