राष्ट्रपति जी ने कहा, विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों के निर्माण के लिए सहकार्य, सहयोग और संचार प्रयोग किए जा सकते हैं
राष्ट्रपति भवन : 03-12-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने कल (02दिसम्बर, 2015) राष्ट्रपति भवन में टाइम्स हायर एजुकेशन ब्रिक्स तथा एमर्जिंग इकोनोमिज यूनिवर्सिटीज समिट के प्रतिनिधियों को संबोधित किया।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि सहकार्य,सहयोग और संचार के स्तंभों पर आधारित वर्तमान वैश्वीकरण के युग में अनेक विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों के निर्माण के लिए इनके प्रयोग के प्रचुर अवसर हैं। पांच ब्रिक्स राष्ट्रों की संयुक्त शक्ति अपने नागरिकों और विश्व के नागरिकों के लिए एक शैक्षिक वातावरण तैयार कर सकते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शिखर सम्मेलन में उभरती अर्थव्यवस्थाओं को अपनी उच्च शिक्षा प्रणाली और सुदृढ़ करने तथा इस प्रकार अग्रणी बनने के लिए निजी क्षेत्र के सहयोग से नवान्वेषी समाधान सामने आएंगे।
राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता का समावेशी विकास और प्रगति के साथ सीधा संबंध है। अपने नागरिकों की विकास आकांक्षाओं को पूरा करने की चुनौती का सामना कर रही उभरती अर्थव्यवस्थाओं को विश्व के सर्वोत्तम की शिक्षा प्रणाली निर्मित करनी होगी। उच्च शिक्षा की गुणवत्ता की चिंताओं के समाधान पर गंभीर चिंतन शीघ्र आरंभ होना चाहिए। भारत के उच्च शिक्षा क्षेत्र को वैश्विक शिक्षा क्षेत्र के साथ जोड़ना चाहिए। वर्तमान में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय ही समाज की वैश्विक समस्याओं का समाधान कर सकती है।
राष्ट्रपति ने कहा कि मानदण्डों को पूरा करने के लिए,संस्थाओं को गुणवत्ता अनुसंधान, जो वैश्विक मान्यता प्राप्त है, पर अत्यधिक बल देने की आवश्यकता है। इससे उन्हें विश्वस्तरीय बनने के अपने प्रयासों में मदद मिलेगी। ऐसे महत्वाकांक्षी विश्वविद्यालयों को सुगमता, संचार, आदान-प्रदान तथा विश्वभर के विचारों और व्यक्तियों की आवाजाही को प्रोत्साहन देने की और जरूरत है। इनके अलावा अग्रणी अनुसंधान और अंतरराष्ट्रीय उन्मुखीकरण पर एकाग्रता के द्वारा विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों को अन्य महत्वपूर्ण विशेषताओं को ग्रहण करना चाहिए। इनमें से कुछ,अतिश्रेष्ठ संकाय सदस्य,मेधावी विद्यार्थी,प्रोत्साहनपूर्ण अध्यापन शिक्षण वातावरण, संसाधन उपलब्धता का उच्च स्तर, सुदृढ़ अवसंरचना, तथा उपयुक्त स्वायत्तता की मौजूदगी और सुदृढ़ शासन ढांचा है। एक संस्थान में इन तत्वों की उपस्थिति स्वत: उच्च अंतरराष्ट्रीय वरीयताओं में प्रदर्शित होगी।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने, टाइम्स हायर एजुकेशन,ब्रिक्स एंड एमर्जिंग इकोनोमिज रैंकिंग, 2016 की प्रथम प्रति जिसका औपचारिक विमोचन श्री नवीन जिंदल,संस्थापक कुलपति,ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने किया था, से ग्रहण की।
यह विज्ञप्ति 11:50 बजे जारी की गई।