मॉरीशस के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 07-12-2015

मॉरीशस गणराज्य की महामहिम राष्ट्रपति डॉ. (श्रीमती) अमीना गुरिब-फाकिम ने आज (07 दिसम्बर, 2015) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

भारत की प्रथम यात्रा पर डॉ. अमीना गुरिब-फाकिम का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति मुखर्जी ने मॉरीशस की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनने पर उन्हें बधाई दी।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारतवासियों को प्रसन्नता है कि डॉ. अमीना गुरिब-फाकिम के भारत के साथ व्यक्तिगत पेशेवर और शैक्षिक संपर्क रहे हैं। भारत मॉरीशस जिसका भारतीयों के हृदय और मन में अति विशेष स्थान है। के साथ अपने संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा और नवान्वेषण के क्षेत्रों में मॉरीशस की राष्ट्रपति की उपलब्धियों से मॉरीशस सशक्त बनेगा तथा भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय संबंधों में नई गति आएगी।

मॉरीशस की राष्ट्रपति ने चेन्नै के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की जो बाढ़ के कारण कष्ट सहन कर रहे हैं। उन्होंने भारतीयों को मित्र ही नहीं बल्कि भाई और बहिन बताया। उन्होंने मॉरीशस के विकास में इसकी स्वतंत्रता के बाद से भारतीय सहायता के प्रति आभार प्रकट किया तथा आने वाले दिनों में संस्थान और क्षमता निर्माण के आधार पर घनिष्ठ संबंध जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह विज्ञप्ति 16:00 बजे जारी की गई।