भारत के राष्ट्रपति कल शिल्प गुरु और राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 08-12-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (09 दिसम्बर, 2015) विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में वर्ष 2012, 2013 और 2014 के लिए कुशल शिल्पकारों को 21शिल्प गुरु और 59राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे।
पुरस्कारों का प्रमुख उद्देश्य शिल्पकारी में उत्कृष्टता तथा भारतीय हस्त शिल्पकारी में मूल्यवान योगदान के लिए कुशल शिल्पकारों को सम्मान प्रदान करना है। शिल्प गुरु पुरस्कार में एक स्वर्ण सिक्का, 2,00,000 रु. नकद, एक ताम्रपत्र, एक अंगवस्त्र और एक प्रमाणपत्र शामिल होता है जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार में 1,00000 रु. नकद, एक ताम्रपत्र, एक अंगवस्त्र और एक प्रमाणपत्र होता है।
यह विज्ञप्ति 15:55 बजे जारी की गई।